कसडोल: आज दोपहर 1 बजे जोक व्यपवर्तन मुख्य कैनाल में जंगली सुअर का बहते हुए आ रहे थे । जिसे देखकर मनाकोनी के पास कैनाल में नहा रहे ग्रामीण जंगली सुअरों को छेड़ने लगे । तभी एक सुअर कैनाल से अचानक बाहर निकला और ग्रामीण पर हमला करना शुरू कर दिया । ग्रामीण अपने जान बचाकर भागे नही तो बड़ा हादसा हो सकता था । ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुनी वन परिक्षेत्र में जंगली सुअरो की संख्या बहुत अधिक है । जो अचानक आज दोपहर में मुख्य कैनाल मानाकोनी में बहते आ गये । इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गयी है ।
0 टिप्पणियाँ