बलौदाबाजार : दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर तत्काल सुधार लाने निर्देश,,,,,दो वर्षों में लाक डाऊन अवधि के दौरान भी लगातार दुर्घटनाएं बढ़ी,,
अन्तर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के अध्यक्ष संजय शर्मा व टीम ने बलौदा बाजार जिला के सड़क मार्ग पर दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर तत्काल सुधार लाने, सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किये. बलौदा बाजार जिले के दौरे पर पहुंचे श्री शर्मा ने बलौदा बाजार जिला की सड़कों पर बढ़ रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर जिला को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किये जाने रिये नज़र की जानकारी देते हुए यातायात थे और निरीक्षक को शराब पीकर वाहन जर आती चलाने वालों, बगैर सीटबेल्ट, में पुराने तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों सटोरिये पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश कि उसे भी दिये. उन्होंने बिनौरी, सकरी था. सट्टा बायपास, कुकुरदी बायपास, हड़हा चौक कसडोल, डोगरीडीह के दुर्घटनाजन्य स्थल को देखा और आवश्यक सुधार के कड़े निर्देश दिये.
गौरतलब है जिले में विगत दो वर्षों में लाक डाऊन अवधि के दौरान भी लगातार दुर्घटना 5 बजे बढ़ी है. इसमें पलारी गांव विकासखंड के बिनौरी में वर्ष उनके 2018 से 2021 तक 6
दुर्घटनाये हुई है जिसमें 8 मौते तथा छः घायल हुए है. इसी तरह डोगरीडीह में गत तीन वर्षों में 9 दुर्घटनाएँ हुई है. जिसमें 13 लोगों की मौत हुई. कसडोल के हड़हा चौक में हुई 8 दुर्घटना में 6 लोगों की मौत व 4 लोग घायल हुए. इस तरह यह तीनों क्षेत्र दुर्घटना के ब्लेक स्पाट के श्रेणी में है. वही ग्रेस्पाट के लिए सकरी बायपास, कुकुरदी बायपास व महानदी पुल को चुना गया है. समाचार पत्रों में लगातार इन दुर्घटनाओं को लेकर आवश्यक सुझाव दिये जाने के पश्चात यातायात शाखा बलौदा बाजार ने सकरी बायपास में चौराहा निर्माण के साथ ही लाईट लगवाने तथा ट्रेफिक पुलिस के खड़े होने के लिएशेड निर्माण की मांग पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कलेक्टर को किया जा चुका है. वहीं कुकुरदी बायपास व लवन बायपास में भी चौक के साथ शेड निर्माण की आवश्यकता हेतु पत्र प्रेषित किया गया था. इन स्थानों का निरीक्षण व चिन्हांकन करते हुए श्री शर्मा ने सुरक्षा संबंधी कार्यों का शीघ्र क्रियान्वयन का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया है.
1 टिप्पणियाँ
बिच मे डिवाईडर होने से ये दुर्घटना रुक सकता है
जवाब देंहटाएंसिंगल रोड रहेगा दुर्घटना होना ही है