कसडोल: क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से हो रही है बारिस,,,,महानदी, जोंक नदी का जल स्तर बढा,,,,वही बलार डेम में जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पकड़ रहे है मछली , पुलिस बल तैनात,,,



देंखे वीडियो
कसडोल: 


आपको बतादे की कसडोल विकासखंड  में लगातार 3 दिनों से झमाझम बारिस हो रही हैजिसके कारण महानदी, जोंक नदी का जल स्तर बढ गया है साथ ही वनांचल के सभी नाले भर चुके है । पाखड़ डेम खतरे के निशान को पार कर चुका है । वही बलार डेम म पानी ओवर फ्लो हो रहा है जिसमे  जान जोखिम में डालकर ग्रामीण  मछली पकड़ रहे है । हालांकि प्रशासन ने अलर्ट कर ग्रामीण अंचल में मुनादी कर दी गयी ।, कसडोल पुलिस द्वारा बल विभिन्न नदी नालों में सतत निगरानी किया जा रहा है । 
         दूसरी ओर पानी नही गिरने से क्षेत्र के 223 गांवों में अकाल की स्थिति निर्मित हो गयी थी लेकिन इंद्रदेव की कृपादृष्टि से लगातार हो रही बारिश से किसानों में खुसी की लहर दौड़ गयी है । कसडोल क्षेत्र के किसान धान की फसल पर ही निर्भर है । साल भर में एक ही फसल के भरोसे जीवन यापन करते है । वनांचल क्षेत्र में ग्रामीणों का आवागमन का रास्ता कई जगह से कट गया है ।प्रशासन द्वारा प्रति वर्ष बरसात के पहले ही खाद्यान्न का भंडारण उचित मूल्य की दुकान में कर दिया जाता है जिससे लोगो को बरसात के दिनों में भी खाद्यान आसानी से मिल जाते है ।
       3 दिन की भारी बरसात से क्षेत्र के जीवनदायिनी बांध बलार डेम में 80 प्रतिशत जल का भराव हो गया है जिसके कारण पानी बांध से ओवर फ्लो हो रहा है ।जिसमे बांध का मछली बाहर निकल रहे है जिसको पकड़ने के लिए ग्रामीण जान जोखिम में डाल रहे है,  कभी भी दुर्घटना हो सकती है । कसडोल थाना ,सोनाखान चौकी से पुलिस बल बांध में सतत निगरानी बनाये रखे है । फिर भी ग्रामीण नही मान रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ