कसडोल: कसडोल उपवन वनमंडल के देवपुर वन परिक्षेत्र में हर्षोल्लास के मनाया गया वन महोत्सव,,,,,,स्कूली बच्चों व स्थानीय जन प्रतिनिधि यो ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा,,,,

कसडोल: कसडोल उपवन वनमंडल के देवपुर वन परिक्षेत्र में हर्षोल्लास के मनाया गया वन महोत्सव,,,,,,स्कूली बच्चों व स्थानीय जन प्रतिनिधि यो ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा,,,,

वनमंडल अधिकारी  बलौदाबाजार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने,सुदूर वन क्षेत्रों में वन एवं वृक्षों के महत्व, सुरक्षा संरक्षण से लोगों को जोड़ने की अवधारणा के तहत छत्तीसगढ़ शासन की *एक पेड़ मां के नाम एवं वन महोत्सव 2025* के तहत वन परिक्षेत्र देवपुर में परिवृत्त स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम *परिवृत्त देवपुर* में दिनांक 14/07/2025 को ग्राम कोसमसरा के पंचायत भवन एवं खेल मैदान में परिवृत्त स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया जिसमें रीठा,सीता अशोक, बाटलपाम,गुलमोहर प्रजाति के कुल 25 पौधे रोपे गए ।
रोपण कार्यक्रम में श्री संतोष पैकरा परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर,श्री चंद्रहास ठाकुर प्रशिक्षु Rfo, सरपंच श्रीमती रामकुमारी दीवान, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री गिरधारी पटेल, ग्राम प्रमुख श्री ओंकार दीवान, महेत्तर पटेल, समारु दीवान पंच,समिति सदस्य,वन कर्मचारीगण,शिक्षक सहित बड़ी संख्या में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला कोसमसरा के विद्यार्थी उपस्थित रहे। 
रोपित पौधों की सुरक्षा प्रबंधन हेतु सामूहिक शपथ/संकल्प लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ