बलौदाबाजार- किसानों की शिकायतों पर कलेक्टर ने किया त्वरित कार्यवाही,,,,,डबल लॉक में भण्डारित उर्वरक क़ो समितियों में शीघ्र पहुंचाएं- कलेक्टर,,,,,,,कलेक्टर ने खाद -बीज़ भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की,,,,

बलौदाबाजार- किसानों की शिकायतों पर कलेक्टर ने किया त्वरित कार्यवाही,,,,,डबल लॉक में भण्डारित उर्वरक क़ो समितियों में शीघ्र पहुंचाएं- कलेक्टर,,,,,,,कलेक्टर ने खाद -बीज़ भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की,,,,

आपको बतादे की किसानों द्वारा समितियों में खाद नही मिलने की शिकायत लगातार की जा रही थी । कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार क़ो क़ृषि,सहकारिता, विपणन सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खाद -बीज़ की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने डबल लॉक में भण्डारित उर्वरकों क़ो शीघ्र समितियों में पहुंचाकर किसानों क़ो वितरित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि  विकासखंड मुख्यालयों में स्थित डबल लॉक में भण्डारित उर्वरकों क़ो समितियों तक शीघ्र पहुंचाएं ताकि किसानों क़ो समय पर जरूरत के अनुसार उर्वरक  उपलब्ध हो सके। उन्होंने किसानों क़ो गुणवत्तायुक्त खाद व बीज़ उपलब्ध हो सके इसके लिए समितियों एवं क़ृषि सेवा केंद्रों का सतत निगरानी के निर्देश दिये।

बताया गया कि यूरिया  क़ी रेक लगी है जिसमें से लगभग 1750 मेट्रिक टन जिले क़ो आवंटन मिला है। इसके साथ ही जुलाई माह में लगभग 7000 मेट्रिक टन यूरिया मिलने क़ी संभावना है। डबल लॉक में यूरिया 1950 मे. टन, डीएपी 335 मे. टन एसएसपी 1581 मे.टन उपलब्ध है। डीएपी के विकल्प के रूप में आधा बोरी यूरिया, 3 बोरी सुपर एसएसपी एवं 20 किलोग्राम पोटाश का मिश्रण उपयोग करने किसानों क़ो सलाह दिया जा रहा है।  सहकारी समितियों में यूरिया 20957 मेट्रिक टन, डीएपी 6075 में. टन,एमओपी 2652 मे. टन, एसएसपी 5850 एवं एनपीके 65777मे. टन कुल 42111 मेट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है।भण्डारित उर्वरक मे से अब तक 38364 मेट्रिक टन का वितरण किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ