कसडोल: बल्दाकछार में परिक्षेत्र स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन,,,,,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और वन अमले ने मिलकर किया पौधा रोपण।

कसडोल:  बल्दाकछार में परिक्षेत्र स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन,,,,,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और वन अमले ने मिलकर किया पौधा रोपण।


कसडोल:  एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा मोर गांव मोर पानी जैसे कार्यक्रमों के जरिए वनों के महत्व और जल संरक्षण की आवश्यकता को देश की पृरी जनता को बताना केंद्र सरकार  व राज्य सरकार की आज महत्वपूर्ण योजना बन गयी है । छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम  एक पेड़ माँ के नाम को पूरे प्रदेश में लागू किया है जिसमे राज्यपाल, सांसद, मंत्री, विधायक, आयोग व मंडल के अध्यक्षों तथा जिला व तहसील स्तर के जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है । वही प्रदेश भर के वन मंडलो द्वारा भी प्रत्येक वन परिक्षेत्र में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से लगी किया है । 

आपको बतादे की बीते दिवस बलौदाबाजार वन मंडल के बल्दाकछार वन परिक्षेत्र में एक पेड़ माँ के नाम अभियान व मोर गाँव मोर पानी सहित वनों के  महत्व को बताया गया । इस अवसर पर रणवीर धम्मशील डीएफओ बलौदाबाजार, गोविंद सिंह एसडीओ वन बलौदाबाजार, गीतेश बंजारे प्रभारी रेंजर बल्दाकछार एव परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ, सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और इस अवसर पर सभी ने पौधा लगाया। साथ ही स्कूली बच्चों को
बच्चों को  कॉपी और पेन बाटे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ